एक डायलॉग बचपन से सुनते आ रहे हैं... "अपने आप को पुलिस के हवाले कर दो" ये पहली बार सुन रहे हैं... "पुलिस को मेरे हवाले कर दो!" केजरीवाल
250 ग्राम नीम के पत्ते लें | इन्हें साफ करके एक बर्तन में रख दें। 1/2 लीटर साफ पानी एक बर्तन में लें और नीम के पत्ते उसमें डाल कर अच्छी तरह गर्म करें । फिर इसमें 3 दाने इलायची, थोड़ा सा पौदीना, थोड़ी सी दालचीनी और 4 दाने लोंग के डालें । जब पानी आधा रह जाए तब पानी को उतार कर छान लें। ठंडा होने पर ये एक ग्लास पानी लेकर कुल्ली करें और 2 घूंट पी जाएं इससे खोपड़ी का वो कीड़ा मर जाएगा , जो आपको काम-धंधे छुड़वा कर वॉट्सअप पे उलझाए रखता है |
एक बार अमिताभ बच्चन जी अपनी गाडी खुद ड्राईव कर रहे थे , ड्राईवर को पीछे बैठा रखा था .. गलती से रैड-लाईट जम्प हो गई .. ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल ने गाडी को रोक लिया .. कांसटेबल गाडी के पास आया पीछे झाँका और अपने आफिसर को फोन किया .. हैलो सर एक लाईट जंप केस है पर चालान नहीँ कर पा रहा हूँ बहुत बडा आदमी है .. आफिसर - पता करो कौन है ? कांस्टेबल - ये तो नहीँ पता .. लेकिन उसने अमिताभ बच्चन जी को ड्राईवर रखा है !!
दुनिया के किसी भी पिता ने अपने पुत्र को पढ़ाई का महत्व इतने सरल तरीके से नहीं बताया होगा- "परीक्षा मे तेरे द्वारा दिया गया हर गलत उत्तर तेरे भविष्य मे होने वाले हनीमून को स्विटज़रलेण्ड से नजफगढ ले जाएगा ये ध्यान रखना" ? लड़का तुरंत पढ़ने बैठ गया
आज कल हम जिस तरह online हो रहे है, हमारी बाते, शुभकामनाएं online होती जा रही है, मुझे लगता है कि वर्ष 2025 मे विवाह भी कुछ इस तरह से होने लगेगे.. पंडित :- सारे बाराती online आऐं। दूल्हे कोonline बुलायें दुल्हन को online बुलायें सब online आने पर पंडित : दूल्हा दुल्हन से- क्या आप दोनों अपना status single से married करने को तैयार हैं? दूल्हा- दुल्हन :हां... पंडित :चलिए सब group members flower smiley डालिये विवाह संपन्न हुआ... पंडित: कल्याण हो...!! अब दक्षिणा स्वरूप मेरे मोबाईल नम्बर पर 6 महीने का recharge कराने की कृपा करें....!!!!
ये इंडिया है प्यारे यहाँ धर्मेन्द्र को तो कुत्तो का खून पीना पसन्द है..... पर उसकी घरवाली केंट ro पानी पीने की सलाह देती है।।।।
सासु : कितनी बार कहा है, बाहर जाए तो बिन्दी लगाकर जाया कर... बहु:पर जिन्स पर बिन्दी कौन लगाता है...? सासु: अरे बावली बिन्दी जिन्स पर नही माथl पर लगानी है..
एक आदमी दुआ कर रहा था, या खुदा मेरे धंधे में बरकत दे। तभी पीछे से आवाज आई, कोई आमीन मत बोलना ... सारे निपट जाओगे, यह कफन बेचता है।
इंसान मकान बदलता है, ....वस्त्र बदलता है ,.... दूकान बदलता है फिर भी दुखी रहता है क्यों ?? . . . क्योंकि वो पत्नी नही बदल सकता
"एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज कर रहा होता है. लड़का: मेरे पास अपने दोस्त जैसी कार तो नहीं पर तुम्हें अपनी पलकों पे बिठा के घुमाऊंगा. मेरे पास उस जैसा बड़ा बंगला तो नहीं पर तुम्हें अपने दिल में जगह दूंगा, मेरे पास उसके जितने पैसे तो नहीं पर मैं मेहनत कर के खिलाऊंगा. और तुम्हे क्या चाहिए? लड़की: यार तू टाइम मत वेस्ट कर. मुझे अपने उस दोस्त का नंबर दे. "
एक मुल्ली बेहोश हो गयी..!! मौलाना - ये तो मर गयी है । जब उसको दफनाने लगे तो वो उठ बैठी और बोली.... " मैं जिंदा हूं..!! मुल्ला- चुपचाप पड़ी रह गवार, तू मौलाना से ज्यादा जानती है क्या? दफनाओ जी दफनाओ .
हमारी शक्सियत का अंदाज़ा तुम क्या लगाओगे गालिब.., के हम तो कब्रीस्तान से भी गुज़रते है तो मुर्दे उठ कर कहते है. ........ . . . . . . . . .. . . . भाइ लगी कही नौकरी