Ae...chaddi...ae fassi गलत मत समझो.. ये एक बैंक का नाम है.. लालू प्रसाद अंग्रेजी में धीरे धीरे पढ़ रहे हैं.. आप भी पढो #hdfc
चुहिया पेड़ पर चढ़ी, तो बंदर ने पूछा ....... ऊपर क्यों आई हो? चुहिया........... सेब खाने बंदर............... यह तो आम का पेड़ है। चुहिया............. तू ज्यादा चौधरी मत बन, सेब साथ लाई हूं।
संता: मुझे शादी में bmw मिली है। बंता: पर तुम्हारे पास तो कोई कार नहीं है। संता: अबे गधे, bmw का मतलब ‘बहुत मोटी वाइफ’।
इंजीनियरिंग का फार्म भरते हुए छात्र ने पास खड़े चौकीदार से पूछा... "कैसा है ये कालेज?" चौकीदार: "बहुत बढ़िया है, हमने भी यहीं से इंजीनयरिंग की है।"
जो लोग ऑफिस मै देर तक काम करते है ..!! " "क्या वह सब से ज्यादा मेहनती है ..? " " नही .. ! या तो वह बीवी से तंग है ..!! " " या .. ऑफिस मे किसी के संग है .
कुछ हिंदी फ़िल्मी गीत जो कुछ बीमारियों का वर्णन करते हैं: गीत - जिया जले, जान जले, रात भर धुआं चले बीमारी - बुखार गीत - तड़प-तड़प के इस दिल से आह निकलती रही बीमारी - हार्ट अटैक गीत - सुहानी रात ढल चुकी है, न जाने तुम कब आओगे बीमारी - कब्ज़ गीत - बीड़ी जलाई ले जिगर से पिया, जिगर म बड़ी आग है बीमारी - एसिडिटी गीत - तुझमे रब दिखता है, यारा मैं क्या करूँ बीमारी - मोतियाबिंद गीत - तुझे याद न मेरी आई किसी से अब क्या कहना बीमारी - यादाश्त कमज़ोर गीत - मन डोले मेरा तन डोले बीमारी - चक्कर आना गीत - टिप-टिप बरसा पानी, पानी ने आग लगाई बीमारी - यूरिन इन्फेक्शन गीत - जिया धड़क-धड़क जाये बीमारी - उच्च रक्तचाप गीत - हाय रे हाय नींद नहीं आये बीमारी - अनिद्रा गीत - बताना भी नहीं आता, छुपाना भी नहीं आता बीमारी - बवासीर और अंत में गीत - लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है बीमारी - दस्त
आपरेशन के बाद पेशेंट बोला---" डाक्टर साहब, क्या अब मैं रोग मुक्त हूँ ? " . . . सामने से जवाब मिला---" बेटा, डाक्टर साहब तो धरती पर ही रह गए, मैं तो चित्र गुप्त हूँ। "
मैगी के बाद राजस्थान की दाल बाटी और चूरमा को टेस्टिंग के लिए रासायनिक प्रयोगशाला भेजा गया ..... . . . . .प्रयोगशाला से वैज्ञानिको का जवाब आया . . . . . .. .मजा आ गया और भेजो
क माँ की रिक्वेस्ट है प्लीज इसे इतना फॉरवर्ड करो की ये मेसेज उसके बेटे तक पहुँच जाये !!! . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . घरै आवौ तो 1 किलो प्याज लै अइयो.