ग्रुप में सब से निवेदन है कि दशहरा और दीपावली के अवसर पर किसी भी प्रकार की मिठाई के चित्र ना भेजें। मोबाइल में चींटियाँ घुस जाती हैं। मिठाई का डब्बा सीधे घर ही पहुंचा दें। कष्ट के लिये क्षमा।
वाह रे वाह मोदी जीक्या दिमाग लगाया है काले धन का तो पता नहींपर घरो की औरतो के खजाने का तो पता चल ही जायेगा
एक भिखारी रास्तेमें गिड़गिड़ाकर भीख मांग रहा था। 9सने कहा कि अगर मुझे 90 रुपए दे दें तो मैं मेरी पत्नी और बच्चों से मिल सकूंगा। . . . सेठ (दस रुपए देते हुए) : तुम्हारे बच्चे और पत्नी कहां गए हैं? . . भिखारी : वो पास के मल्टीप्लेक्स में
अगर आप दिपावली के लिये पटाखे खरीदना चाहते हैँ तो अभी जल्दी से काँग्रेस के दफ्तर जाकर बेहद कम कीमतो मे अच्छे पटाखे खरीद सकते हैँ
आज मैंने इक दोस्त के 3 बार फोन करयो उने एक बार भी नी उठायो,फिर मैेने एक मैसेज भेज्यो “वा थारा नम्बर मांगी री थी”,30 बार फोन अई गयो अब मैं नी उठई रियो हूँ.
सेल्फ़ी के लिए लड़कियां जहाँ बगुले जैसे होंठ निकालती है वहाँ लौंडे भी कहाँ पीछे है आई ब्रो की माँ बहन करके सेल्फ़ी ले लेते है|
सदियो से लोग सवाल करते है *शादी* क्या है ? लो उत्तर: . . *जब दिशा उलटी हो जाती है तो उसे शादी कहते है . *दिशा*
किसी को उसके फटे हुए जूते, मैले कपडे, पुरानी घडी, उतरा हुआ मुंह,.... इत्यादि चीजो से उसे गरीब ना मानो.... . . . . . . . . . . . हो सकता है, की वो आदमी शादीशुदा हो.
आज का ज्ञान:एक रूपये का सिक्का आप को बना सकता है लखपति बस.............आपके पास 99999/- रू. होने चाहिये।
सामने वाले घर में 2 लड़कियाँ रहती है, हम भी अपने कर्तव्य का पालन करते हुए दोनों को लाईन मारते है समस्या तब होती है जब दोनों साथ में छत पर आती है|
इतना बढ़िया लिख रहा हूँ फिर भी ये जो आप मेरा एक भी रिप्लाई नही करते हो ना....शास्त्रो में इसे ही ईर्ष्या कहा गया है।