पप्पू: डैडी जी, मैं 10th पास हो गया हूँ। आगे पढ़ाई करके डॉक्टर बनूँगा और कोरोना की वैक्सीन बनाऊंगा! संता: भगवान से डर बेटा, जिस कोरोना की वजह से बिना परीक्षा दिये पास हुआ उसी के साथ विश्वासघात करने की सोच रहा है!
संता ने पढ़ा, `बिल गेट्स के माइक्रोसोफ्ट ने स्काइप 4.5 करोड़ में खरीदी`! संता: इन्टरनेट से फ्री में तो डाऊनलोड होता है, फालतू में पैसे दिये!
डॉक्टर: इसके पहले आपको कभी स्पॉण्डिलाइटिस से कोई समस्या हुई थी? संता: हाँ, कई साल पहले! डॉक्टर: कब... कैसी समस्या आई थी? संता: स्कूल में, जब टीचर ने इसकी स्पेलिंग पूछी थी!
संता रो रहा था! बंता: तुम क्यों रो रहे हो? संता: मेरी मुर्गी मर गई है! बंता: इतना तो मैं अपने बाप के मरने पर भी नहीं रोया था! संता: तुम्हारा बाप कौनसा अंडे देता था!
संता: और काजू लीजिये न! मेहमान: नहीं शुक्रिया, मैं पहले ही 4 खा चुका हूँ! संता: वैसे खाये तो आपने 8 हैं, पर चलो यहाँ कौन गिन रहा है?
संता: बचपन में अगर माँ की बात सुन ली होती तो आज ये दिन न देखना पड़ता! बंता: माँ क्या कहती थी? संता: जब बात ही नहीं सुनी तो क्या पता, क्या कहती थी!
काले बादल छाये हुये थे, तब संता को अपनी गर्ल फ्रेंड से थप्पड़ पड़ गया .... क्यों? क्योंकि उसकी गर्ल फ्रेंड का रंग काला था और उसने गाना गाया, `आज दिन चड़ेया तेरे रंग वरगा`!
बंता: यार ये बेबस और लाचार होना किसे कहते हैं? संता: जब किसी पार्टी में कोई सुन्दर महिला आपको स्माइल दे रही हो और आपकी बीवी आपके साथ खड़ी हो!
बॉस: एक अच्छा सा शीशा लाओ, जिसमे मुझे मेरा मुँह दिखाई दे! संता: बॉस मुझे नहीं मिला, मैं सब दुकानों में गया पर सबमे मेरा ही मुँह दिखाई दे रहा था!
संता: मैं बचपन में बहुत ताकतवर था! बंता: वो कैसे? संता: माँ कहती है कि जब मैं रोता था तो सारा घर सर पर उठा लेता था!
संता के पिता अमेरिका से वापिस आये! पिता: तेरी माँ कहाँ है? संता: वो तो मर गई! पिता: तो तुमने बताया क्यों नहीं? संता: मैंने सोचा आपको सर्प्राइज़ दूंगा!
बंता ने हजाम की दुकान खोली एक ग्राहक शेव करानेआया! बंता: मूंछ रखनी है? ग्राहक: हाँ! बंता ने ग्राहक की मूंछ काट कर उसके हाथ में दी और बोला, "लो रख लो जहाँ रखनी है!"