पठान: हैलो, आप फ्लिपकार्ट से बोल रहे है? फ्लिपकार्ट: जी सर। पठान: आज मेरी पत्नी की डिलिवरी हुई है और उसने एक लड़के को जन्म दिया है। फ्लिपकार्ट: ख़ुशी की बात है, पर इसमें हम आपकी क्या सेवा कर सकते है? पठान: कुछ नहीं, मैं आपको अपना अकॉउंट नंबर देता हूँ, आप उसमें कैश रुपये जमा करवा दीजिये। फ्लिपकार्ट: कैसा कैश सर? पठान: अरे आपकी कम्पनी ने इतने बड़े-बड़े विज्ञापन बोर्ड लगाये है न, "cash on delivery is available"!
एक पठान रोज़ कोठे पर जाता और रेट पूछ कर आ जाता। एक दिन पठान के दोस्त ने उससे पूछा कि वो ऐसा क्यों करता है तो पठान बोला, "मैं चेक करता हूँ कि कहीं बीवी महंगी तो नहीं पड़ रही।
सुहागरात को पठान अपनी बीवी के साथ बिना कुछ किये कम्बल लेकर सो गया लेकिन बीवी चाहती थी कि वो कुछ करे। यही सोचकर वो पठान से बोली, "सुनिए मेरी टाँगो के बीच छेद है।" पठान: तभी मैं सोच रहा था कि यह ठंडी हवा कहाँ से आ रही है?
एक बार पठान एक कमरे में घुसता है तो देखता है कि वहां दो लडकियां नीचे गाजर ले रही थी। यह देख पठान उनसे पूछता है, "ये तुम क्या कर रही हो?" पठान की बात सुन एक लड़की कामुकता से मुस्कुराते हुए बोली, "क्या तुम हमारा साथ देना चाहोगे?" पठान: हाँ हाँ क्यों नहीं, बस दो मिनट रुको मैं अपने लिये गाजर लेकर आता हूँ।
पठान एक लड़की के साथ सेक्स कर रहा था। लड़की बोली: और अंदर, थोड़ा ऊपर, थोड़ा राईट, थोड़ा लेफ्ट। पठान: ओय, तू सेक्स कर रही है या गाड़ी पार्क करा रही है।
एक बार पठान को दस्त (loose motions) लग गए तो पठान डॉक्टर के पास गया। डॉक्टर: क्या तुमने केला लेकर देखा? पठान: हाँ डकटर साहब पर जब केला निकाला तो फिर शुरू हो गए।
पठान 1: तुम बाइक इतनी तेज क्यों चला रहे हो? पठान 2: ये खत तुरंत देना है! पठान 1: कहाँ? पठान 2: पता पढ़ने का टाईम नहीं है! पठान 1: ठीक है! जल्दी जाओ!
एक आदमी: आओ रेस लगाते हैं! जो हारा वो एक हज़ार रूपये देगा! पठान: लेकिन मुझे रास्ता नहीं मालुम! आदमी: बस तुम मेरे पीछे पीछे आते रहना! पठान: धन्यवाद!
पठान: मिस, आपने मुझे मिस कौल की थी, क्या काम था मुझसे? टीचर: मैंने तो कौल नहीं की! पठान: तो फिर मेरे मोबाइल पे क्यूँ लिखा था 'एक मिस कौल'!
जो, एक गलती करे वो अनजान; जो, दो गलती करे वो नादान; जो, तीन गलती करे वो शैतान; जो, गलतियों पर गलतियाँ करे, वो पठान!
डाक्टर: ये सिरप 2 चम्मच सुबह, 2 चम्मच दूपहर, 2 चम्मच रात को 3 दिन तक लेने है! पठान: अपना दवाई अपने पास रखो, हमारा घर में इतना चम्मच नहीं है!