कोई बिजली इन ख़राबों में घटा रौशन करे

SHARE

कोई बिजली इन ख़राबों में घटा रौशन करे
ऐ अँधेरी बस्तियो! तुमको खुदा रौशन करे
नन्हें होंठों पर खिलें मासूम लफ़्ज़ों के गुलाब
और माथे पर कोई हर्फ़-ए-दुआ रौशन करे
ज़र्द चेहरों पर भी चमके सुर्ख जज़्बों की धनक
साँवले हाथों को भी रंग-ए-हिना रौशन करे
एक लड़का शहर की रौनक़ में सब कुछ भूल जाए
एक बुढ़िया रोज़ चौखट पर दिया रौशन करे
ख़ैर अगर तुम से न जल पाएँ वफाओं के चिराग
तुम बुझाना मत जो कोई दूसरा रौशन करे

This is a great बिजली की शायरी. If you like बिजली पर शायरी then you will love this.

SHARE