न आते हमें इसमें तकरार क्या थी

SHARE

न आते हमें इसमें तकरार क्या थी
मगर वादा करते हुए आर क्या थी
तुम्हारे पयामी ने ख़ुद राज़ खोला
ख़ता इसमें बन्दे की सरकार क्या थी
भरी बज़्म में अपने आशिक़ को ताड़ा
तेरी आँख मस्ती में होशियार क्या थी
तअम्मुल तो था उनको आने में क़ासिद;
मगर ये बता तर्ज़े-इन्कार क्या थी
खिंचे ख़ुद-ब-ख़ुद जानिबे-तूर मूसा
कशिश तेरी ऐ शौक़े-दीदाए क्या थी
कहीं ज़िक्र रहता है 'इक़बाल' तेरा
फ़ुसूँ था कोई तेरी गुफ़्तार क्या थी

This is a great क्या कहु शायरी. If you like प्यार तकरार शायरी then you will love this. Many people like it for हमें शायरी चाहिए. Share it to spread the love.

SHARE