वक़्त का झोंका जो सब पत्ते उड़ा कर ले गया

SHARE

वक़्त का झोंका जो सब पत्ते उड़ा कर ले गया
क्यों न मुझ को भी तेरे दर से उठा कर ले गया
रात अपने चाहने वालों पे था वो मेहर-बाँ
मैं न जाता था मगर वो मुझ को आ कर ले गया
एक सैल-ए-बे-अमाँ जो आसियों को था सज़ा
नेक लोगों के घरों को भी बहा कर ले गया
मैं ने दरवाज़ा न रक्खा था के डरता था मगर
घर का सरमाया वो दीवारें गिरा कर ले गया
वो अयादत को तो आया था मगर जाते हुए
अपनी तस्वीरें भी कमरे से उठा कर ले गया
मेहर-बाँ कैसे कहूँ मैं 'अर्श' उस बे-दर्द को
नूर आँखों का जो इक जलवा दिखा कर ले गया

This is a great उड़ान पर शायरी. If you like ताश के पत्ते शायरी then you will love this. Many people like it for वक़्त पे शायरी.

SHARE