आईपीएल के छठे मुकाबले मे भी अश्विन की यह आप्पतीजनक गलती सरेआम पकड़ी अंपायर ने

SHARE
आईपीएल के छठे मुकाबले मे भी अश्विन की यह आप्पतीजनक गलती सरेआम पकड़ी अंपायर ने

आंध्र रसल बल्लेबाजी करने आए तब भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे । उन्होंने आंध्र रसल को आते ही अपनी ओवर की छटी गेंद खतरनाक योर्कर डालकर आउट कर दिया। मोहम्मद शमी और पूरी पंजाब की टीम इस विकेट को लेकर मानो यह मुकाबला जीतने जैसे सेलिब्रेशन करते हुए दिखाई दिइ ।लेकिन उनको यह नहीं पता था कि आगे क्या होने वाला है। दरअसल अंपायर ने थोड़ा देर रुक कर मोहम्मद शमी द्वारा डाली गई इस ओवर की आखिरी गेंद को नो बॉल करार दिया । अंपायर के इस डिसीजन पर पंजाब के कप्तान अश्विन बेहद ही ज्यादा आश्चर्यचकित दिखाई दिए ।दोस्तों हम आपको बता दें कि अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल मोहम्मद शमी के लाइन क्रॉस करने की वजह से नहीं दिया । दरअसल पंजाब के कम अनुभवी कप्तान आर अश्विन ने पावर प्ले के दरमियान अंदर वाले सर्कल में चार खिलाड़ियों की जगह तीन ही खिलाड़ी खड़े किए थे । इस वजह से अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल करार दिया। दरअसल दोस्तों हम आपको बता दें कि अगर अंदर वाले सर्कल में तीन खिलाड़ी खड़े हैं तो चौके और छक्के रोकने के लिए हद से ज्यादा खिलाड़ी बाउंड्री लाइन पर खड़े होंगे और यह आईसीसी के नियमों के विरुद्ध है

#kkrvskxip #andrerussell #rashwin

SHARE