आनंद पाल ने इन औरतों के साथ किया ये गंदा काम|| आनंद पाल नहीं था इनके लिए हीरो

SHARE
आनन्दपाल से पीड़त कुछ परिवार गुरुवार को राजपूत सभा भवन पहुंचे और सभा अध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाड़ा से मिलकर न्याय दिलाने की अपेक्षा की। इन परिवारों में फतेहपुर तहसील के नारायण सिंह शेखावत, मृतक राजेन्द्र सिंह शेखावत की पत्नी विजयता कंवर, प्रेमकंवर के ससुर किशन सिंह राठौड़ (नागौर), मृतक हिम्मत सिंह की पत्नी ममता कंवर व भतीजा उमराव शामिल थे। इन्होंने लोटवाड़ा से कहा, अपराधी की कोई जाति नहीं होती। पुलिस ने भी उनसे न्याय नहीं किया।
आनन्दपाल नहीं है हीरो
अध्यक्ष लोटवाड़ा ने कहा कि आनन्दपाल कोई हीरो नहीं है लेकिन एनकाउंटर फर्जी लग रहा है। ऐसे में निष्पक्ष एजेंसी से जांच करानी चाहिए। हम न संरक्षण दे रहे हैं, न आनन्दपाल को हीरो बना रहे हैं। वह मानवाधिकारों के संरक्षण के लिए आनन्दपाल के यहां गए थे। दाह संस्कार में समस्याएं आ रही हैं। आनन्दपाल के यहां कोई पुरुष मौजूद नहीं है। रावणा राजपूत समाज के अध्यक्ष को भेजा गया है। वह परिजनों से वार्ता करेंगे। मामले में सरकार ने अब तक वार्ता नहीं की है।

SHARE