मै यह नहीं कहता कि मेरा सर न मिलेगालेकिन मेरी आँखों में तुझे डर न मिलेगासर पर तो बिठाने को है तैयार जमानालेकिन तेरे रहने को यहाँ घर न मिलेगाजाती है, चली जाये, ये मैखाने कि रौनककमज़र्फो के हाथो में तो सागर न मिलेगादुनिया की तलब है, कनाअत ही न करनकतरे ही से खुश हो, तो समन्दर न मिलेगा
This is a great मेरा बचपन शायरी. If you like मेरा नसीब शायरी then you will love this. Many people like it for मेरा गाँव शायरी. Share it to spread the love.