हैदराबाद में मिला उड़ने वाला सांप देखकर लोगों के उड़े होश !

SHARE
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सबका
गोशामहल के व्यस्त वाणिज्यक इलाके में एक दुनिया उड़ने वाला सांप पाया गया। और बताया गया 19 लाइन स्नेहल का विषैला सांप है। जो सबसे पहले कभी तेलंगाना आंध्र प्रदेश में नहीं देखा गया है। आमतौर पर यह उड़ने वाला सांप पश्चिमी घाट बिहार पुलिस पश्चिम बंगाल उत्तर प्रदेश पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण पूर्व एशिया में पाए जाते हैं।


जब फ्री स्नैक सोसाइटी के बचाव दल के लोगों ने उसे पकड़ा तो यही रोलिंग शटर में छुपा हुआ था। उसको पूरी बचाव केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया। वहां के कर्मचारियों ने बताया कि उड़ने वाले सांप को देखा तो विश्वास ही नहीं हुआ। भारत में पाई जाने वाली जातियों में से एक है जो उड़ सकता है। ये उड़ने वाले सांप बहुत ही जहरीले और ख़तरनाक होते है। तेलंगाना वन विभाग की मदद से इस सांप को भेज दिया। जहां यह स्वाभाविक रूप से पाया जाता है।Created by VideoShow:http://videoshowapp.com/free

SHARE