सिलसिले तोड़ गयासिलसिले तोड़ गया..सिलसिले तोड़ गया वो सभी जाते-जातेवरना इतने तो मरासिम थे कि आते-जातेशिकवा-ए-जुल्मते-शब से तो कहीं बेहतर थाअपने हिस्से की कोई श मा जलाते जातेकितना आसाँ था तेरे हिज्र में मरना जानाफिर भी इक उम्र लगी जान से जाते-जातेजश्न-ए-मक़्तल ही न बरपा हुआ वरना हम भीपा बजोलां ही सहीं नाचते-गाते जातेउसकी वो जाने, उसे पास-ए-वफ़ा था कि न थातुम 'फ़राज़' अपनी तरफ से तो निभाते जाते
हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरहहालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरहवरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे