अगर जो दिल कीअगर जो दिल की..अगर जो दिल की सुनो तो हार जाओगेहम जैसा प्यार फिर कहाँ से पाओगेजान देने की बात तो हर कोई करता हैजिंदगी बनाने वाला कहाँ से लाओगेजो एक नज़र देखोगे हमेंहर तरफ बस हमें ही पाओगेयकीं अपनी चाहत का इतना हैं मुझेमेरी आँखों में झांकोगे और लौट आओगेमेरी यादों के समुंदर में जो डूब गये तुमकहीं जाना भी चाहोगे तो जा नहीं पाओगे
अकसर भुल जाता हूँ मैं तुझे शाम की चाय में चीनी की तरहअकसर भुल जाता हूँ मैं तुझे शाम की चाय में चीनी की तरहफिर जिंदगी का फीकापन तेरी कमी का एहसास दिला देता है
जिंदगी हसीना है जिंदगी से प्यार करोजिंदगी हसीना है जिंदगी से प्यार करोहै अंधेरा तो क्या हुआ, उजाले का इंतज़ार करोवो पल भी आएगा जिसका इंतज़ार है आपकोरब पर भरोसा और वक़्त पर ऐतबार करो
जब कोई ज़िन्दगी में बहुत ख़ास बन जाएजब कोई ज़िन्दगी में बहुत ख़ास बन जाएउसके बारे में सोचना ही उसका एहसास बन जाएतो मांग लेना खुदा से उसे जिंदगी भर के लिएइससे पहले की उसकी माँ किसी और की सास बन जाए
जिंदगी देने वालेजिंदगी देने वाले, मरता छोड़ गयेअपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गयेजब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर कीवो जो साथ चलने वाले रास्ता मोड़ गये
जिंदगी भर दर्द से जीते रहेजिंदगी भर दर्द से जीते रहेदरिया पास था आंसुओं को पीते रहेकई बार सोचा कह दू हाल-ए-दिल उससेपर न जाने क्यूँ हम होंठो को सीते रहे