इस से पहलेइस से पहले..इस से पहले के बे-वफ़ा हो जाएंक्यों न ऐ दोस्त हम जुदा हो जाएंतु भी हीरे से बन जाए पत्थरहम भी कल जाने क्या से क्या हो जाएंइश्क़ भी खेल है नसीबों काख़ाक हो जाएं कीमिया हो जाएंअबके गर तु मिले तो हम तुझसेऐसे लिपटे कि तेरी क़बा हो जाएंबंदगी हमने छोड़ दी है 'फ़राज़'क्या करें लोग जब खुदा हो जाएं
ज़वाले- शब् में किसी की सदा निकल आयेज़वाले- शब् में किसी की सदा निकल आयेसितारा डूबे सितारा-नुमा निकल आयेअजब नहीं कि ये दरिया नज़र का धोका होअजब नहीं कि कोई रास्ता निकल आयेये किसने दश्ते-बुरीदा की फसल बोई थीतमाम शहर में नख़्ल-दुआ निकल आयेबड़ी घुटन है, चराग़ों का क्या ख़याल करूँअब इस तरफ कोई मौजे-हवा निकल आयेखुदा करे सफे-सरदारगाँ न हो ख़ालीजो मैं गिरूँ तो कोई दूसरा निकल आये
बोतल छुपा देना कफ़न में मेरेबोतल छुपा देना कफ़न में मेरेशमशान में बैठ कर पिया करूँगाखुदा मांगेगा जब हिसाब मुझसेएक एक पैग बना कर दिया करूँगा!