हम रूठें तो किस के भरोसेहम रूठें तो किस के भरोसेकौन है जो आएगा हमें मनाने के लिएहो सकता है तरस आ भी जाए आपकोपर दिल कहाँ से लाऊँ आपसे रूठ जाने के लिए
ऐसा भी क्या कसूर हम ने कर दियाऐसा भी क्या कसूर हम ने कर दियाकि आपने इस तरह से हमें पराया कर दियामाफ़ करना हमारी गलतियों कोजिनकी वजह से आप ने याद करना कम कर दिया
आज मैंने से ये वादा किया हैआज मैंने से ये वादा किया हैमाफ़ी माँगूंगा उससे जिसको रुस्वा किया हैहर मोड़ पर रहूँगा मैं उस के साथ-साथमालूम है कि मैंने उसको कितना जुदा किया है
इस कदर हमारी चाहत का इम्तिहान न लीजियेइस कदर हमारी चाहत का इम्तिहान न लीजियेक्यों हो हमसे ख़फ़ा ये बयां तो कीजियेकर दीजिये माफ़ अगर हो गयी है मुझसे कोई खतायूँ रूठ कर हमसे हमें सज़ा तो न दीजिये
कोई गिला कोई शिकवा न रहे आपसेकोई गिला कोई शिकवा न रहे आपसेयह रिश्ता हमारा ऐसा ही रहे आपसेमाफ़ कर देना अगर हो जाये कोई खता हमसेख़फ़ा न होना बस यही फरियाद है आपसे
खता अगर हमसे हो जाये तो माफ़ करनाखता अगर हमसे हो जाये तो माफ़ करनायाद ना कर पाये तुम्हें तो माफ़ करनायूँ तो हम कभी आपको भूलते नहींपर यह दिल की धड़कन ही थम जाये तो माफ़ करना