तुम्हीं हो माता, पिता तुम्ही हो, तुम्ही हो बंधु सखा तुम्ही हो तुम्ही हो साथी तुम्ही सहारे, कोई न अपना सिवा तुम्हारे तुम्ही हो नय्या तुम्ही खिवय्या, तुम्ही हो बंधु सखा तुम्ही हो जो खिल सके ना वो फूल हम हैं, तुम्हारे चरनों की धूल हम हैं दया की दृष्टि सदा ही रखना, तुम्ही हो बंधु सखा तुम्ही हो!!. happy ganesh chaturthi.
कर कमल कर्ण कुंडल गल पुष्पो की माल। बिगड़ी मेरी बनाइये माँ गौरी के लाल। श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकनाये दोस्तों जय श्री गणेश.
सर्व जगत नियंता पूर्ण परम तत्व ही गणपति तत्व हैं। 'गण' शब्द समूह का वाचक होता है। समूहों के पालन करने वाले परमात्मा को गणपति कहते हैं। गणपति ब्रह्म ही हैं। उन्ही से जगत की उत्पति, स्थिति और लय होता है। happy ganesh chaturthi.
मेवे मोदक भोग लगाकर लम्बोदर का जी बहलाओ एक दन्त अति दयावन्त हैं उन्हें रिझावो नाचो गाओ सर्व प्रथम गण नाथ मनाओ। happy ganesh chaturthi.
शुभ दिन प्रथम गणेश मनाओ कार्य सिद्धि की करो कामना तुरंत ही मन वान्छित फल पाओ अन्तर मन हो ध्यान लगाओ! happy ganesh chaturthi.
भगवान गणेश विघ्नहर्ता है और समस्त सुखों को प्रदान करने वाले है। उनकी स्तुति साधकों की हर मनोकामना पूरी कर देती है । ऐसी मान्यता है कि हरित वर्ण का दूर्वा जिसमें अमृत तत्व का वास होता है. happy ganesh chaturthi.
आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो, आपका दुःख उदर जैसा छोटा हो, ... आख़िर सबसे पहले आकर, हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी। happy. ganesh chaturthi.
मोदक को थोड़ा राउंड घुमाके , बाप्पा के जैसा डमरू बजाके , गणपति को माउस पे बिठाके , आजाओ सरे मूड बनाके , आल ध बाप्पा फैंस … गणेशा डोन्ट मिस ध चांस … गणेशा डमरू डांस डमरू डांस डमरू डांस डमरू डांस ... happy ganesh chaturthi.
करके जग का दूर अंधेरा आई सुबह लेकर खुशियां साथ; गणपति. करके जग का ... विघ्नहर्ता,मंगलकर्ता सब के जीवन में नूतन उत्साह का संचार करें happy ganesh chaturthi
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी, करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी, jai ganesh.:d:d
आपको और आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामना.. !!♥!!गणपति बाप्पा मोरया!!♥!! मंगल मूर्ति मोरया !!♥!!:d:d
हे ईश्वर हे विध्नहर्ता, हे गणनायक हे गौरीनंदन हे शंकरदुलारा हे एकदंताय हे गजानंद हे भालचंद्राय हे दुख हरता हे सुख धरता रिध्धी सिध्धी के नाथ हे बापा गजानंद. देवो मेँ सबसे पहले आप ही पुजे जाते... गणेशचतुर्थी के त्यौहार मेँ आप की पुंजा अर्चना मेँ, सभी लोगो ने अपना अपना योगदान दीया ही होगा. हे विघ्नहर्ता गणपती बापा. मेरी आपसे प्राथना है. सभी के दुख दुर करना और जो चाहीये वो भी दीला देना. बापा मोरीया रे.:d:d