सुख करता जय मोरया,दुख हरता जय मोरया;कृपा सिन्धु जय मोरया,बुद्धि विधाता मोरया;गणपति बप्पा मोरया,मंगल मूर्ती मोरया!गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!
भगवान श्री गणेश की कृपा बनी रहे आप पर हर दम;हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में आपके न आये कोई गम।गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!
गणेशनी ज्योति थी नूर मळे छे•←,भक्त ना दिलो ने सुरुर मळे छे, जे पण जाय छे गणेश ने द्वार, कांईक ने कांईक जरूर मळे छे....!!
धरती पर बारिश की बूंदे बरसे,आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे,गणेश जी से बस यही दुआ है,आप ख़ुशी के लिए नहीं,ख़ुशी आप के लिए तरसे।
गणेश जी का रूप बड़ा निराला है,चेहरा भी कितना भोला भाला है,जिस पर भी आती है कोई मुसीबत,उसे इन्ही ने ही तो सम्भाला है।
शुक्रवार को छुट्टी मनाना,गणपती बाप्पा को घर लाना,और नहीं लाते हो तो सोसाइटी,गली, पडोसी के घर जाके माथा टेक आना…मोदक या लड्डू पक्का खाना,लेकिन पहले आरती घुमाना,और ज़ोर ज़ोर से चिल्लाना…..गणपति बाप्पा मोरया,मंगलमूर्ति मोरया…
आपका सुख गणेश जी के पेट जितना हो,आपका दुःख मूषक जैसा हो,आपकी लाइफ गणेशजी के सूंड जैसे हो,आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो…हैप्पी रहो! जय गणेशा!
गणेश जी का रूप निराला है,चेहरा भी कितना भोला भाला है,जिसे भी आती है कोई मुसीबत,उसे इन्ही ने तो संभाला है,जय श्री गणेशा…गणेश चतुर्थी की शुभकामनाये!
धरती पर बारिश की बुँदे बरसे,आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे,“गणेशजी” से बस यही दुवा है,आप ख़ुशी के लिए नहीं,ख़ुशी आप के लिए तरसे…
आपका और खुशियों का,जनम जनम का साथ हो,आपकी तरक्की की,हर किसी की ज़बान पर बात हो,जब भी कोई मुश्किल आये,माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो…
गणपति बप्पा दुख हरता, दुख हरता भाई दुख हरता दस दिन घर में आन रहे, भक्तों के मेहमान रहे सारे शहर में धूम मची, जोश से जनता झूम उठी उनको प्यारे सब इंसान राजा रंक हैं एक समान दुख हरता भाई दुख हरता!!. happy ganesh chaturthi.