कोई-कोई शख्स इतना ख़ास होता है; नजरों से दूर पर यादों में पास होता है; कभी-कभी ही आता है मैसेज उनका; पर हर मैसेज से अपनेपन का एहसास होता है। गुड मॉर्निंग!
जन्म अपने हाथ में नहीं; मरना अपने हाथ में नहीं; पर जीवन को अपने तरीके से जीना अपने हाथ में होता है; मस्ती करो मुस्कुराते रहो; सबके दिलों में जगह बनाते रहो। गुड मॉर्निंग!
सोचते हैं कि गुलाब भेज दें; चाहते तो हैं कि सारा जहाँ भेज दें; मैं तो जा रहा हूँ सोने; दिल तो करता है आपकी पलकों पे एक प्यारा सा ख्वाब भेज दें। गुड मॉर्निंग!
तेरी सोच ने तुझे महदूद रखा है ए दोस्त; वर्ना हम तुझे तेरी सोच से भी ज्यादा याद करते हैं। गुड मॉर्निंग!
गुजर गई वो सितारों वाली सुनहरी रात; आ गई याद वही तुम्हारी प्यारी सी बात; अक्सर होती रहती थी हमारी मुलाक़ात; बिन आपके होती है अब तो दिन की शुरुआत। गुड मॉर्निंग!
सुप्रभात का उजाला सदा आपके साथ हो; हर दिन का एक-एक पल आपके लिए कुछ ख़ास हो; दुआ हमेशा निकलती है दिल से आपके लिए; ढ़ेरों खुशियों का खजाना आपके पास हो। गुड मॉर्निंग!
एक नई सी सुबह चुरा के लाये हैं; दिल में एक नया एहसास भरने आये हैं; नींद की खामोशी में जो लिपटे हुए हैं; उन्हें प्यार से जगाने आये हैं। गुड मॉर्निंग!
दो अक्षर का होता है लक; ढाई अक्षर का होता है भाग्य; तीन अक्षर का होता है नसीब; साढ़े तीन अक्षर का होती है किस्मत; पर ये सब चार अक्षर की मेहनत से होते हैं। गुड मॉर्निंग!
सुबह का हर पल अरमान बनके आये; दिन का उजाला नई शान बनकर आये; चमकती रहे आपके चेहरे पर हंसी; हर नया दिन ऐसा मेहमान बनकर आये। गुड मॉर्निंग!
तेरी हर सुबह मुस्कुराती रहे; तेरी हर शाम गुनगुनाती रहे; तू जिसे भी मिले इस तरह से मिले; कि हर मिलने वाले को तेरी याद आती रहे। गुड मॉर्निंग!
इन बादलों का मिज़ाज खूब मिलता है मेरे अपनों से; कभी टूट के बरस जाते हैं; तो कभी बे-रुखी से गुजर जाते हैं। सुप्रभात!
ईश्वर कहते हैं उदास ना हो मैं तेरे साथ हूँ; सामने नहीं आस पास हूँ; पलकों को बंद कर और दिल से याद कर; मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हूँ।