इस ताज़ी हवा में फूलों की महक हो; पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो; जब भी खोलो आप अपनी पलकें; उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो। गुड मॉर्निंग!
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको; दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको; जहाँ ग़म की हवा छू कर भी न गुज़रे; ख़ुदा वो जन्नत सी ज़मीन दे आपको। सुप्रभात
नयी सुबह, नया सवेरा; सूरज की किरणों में हवाओं का बसेरा; खुले आसमान में सूरज का चेहरा; ख़ुशी दे आपको ये हसीन सवेरा। गुड मॉर्निंग!
हर सुबह आपको सलाम दे; हर फूल आपको मुस्कान दे; हम दुआ करते हैं कि; ख़ुदा आपको नए सवेरे के साथ क़ामयाबी का नया आसमान दे। गुड मॉर्निंग!
सुबह की किरण बोली मुझसे, उठकर देखो कितना हसीन नज़ारा है; मैंने कहा रुक पहले उसे SMS तो कर लूँ, जो इस सुबह से भी प्यारा है। गुड मॉर्निंग!
लबों पे मुस्कान आँखों में ख़ुशी; गम का कहीं काम ना हो; हर दिन लाये आपके लिए इतनी खुशियाँ; जिसके ढलने की कोई शाम ना हो। गुड मॉर्निंग!
भुला देना उसे जो रुला जाये; याद रखना उसे जो निभा जाये; वादा आपसे करेंगे बहुत लोग; मगर दिल की बात कहना उसी से, जिसके बिना एक पल भी न रहा जाये। गुड मॉर्निंग!
धड़कन हमारी तुमसे जो कहे; साँसों को भी उसकी खबर न लगे; बहुत खूबसूरत है दोस्ती हमारी; दुआ है खुदा से इसको किसी की नजर न लगे। गुड मॉर्निंग!
एहसास तेरा जिस पल नहीं होता; साँसों का सिलसिला मुक़म्मल नहीं होता; मोबाइल का inbox भी खूबसूरत नहीं होता; जब इसमें आपका प्यारा सा SMS नहीं होता। गुड मॉर्निंग!
ज़िन्दगी गुज़रे आपकी हँसते-हँसते; प्यार और ख़ुशी मिले रस्ते-रस्ते; हो मुबारक आपको नया सवेरा; क़बूल करें हमारी सलाम-नमस्ते। गुड मॉर्निंग!
नाम आपका पल-पल लेता है कोई; याद आपको हर पल करता है कोई; एहसास तो शायद आपको भी है; कि दूर रह कर भी आपको हर पल याद करता है कोई। गुड मॉर्निंग!
भूलकर आपको जायेंगे कहाँ; एक पल भी जमीं पर जी पायेंगे कहाँ; मुस्कुराहट है जिंदगी में; बिना आपके हम खुश रह पायेंगे कहाँ। गुड मॉर्निंग!