फूलों की वादियों में हो बसेरा आपका; सितारों के आँगन में हो सवेरा आपका; दुआ है एक दोस्त की दोस्त के लिए; सबसे खूबसूरत हो सवेरा आपका! सुप्रभात!
रात पे सवेरा छा गया; सूरज रौशनी के साथ आ गया; यह माहौल सुबह का सब को भा गया; और आप ने आँख खोली तो सन्देश हमारा आ गया। सुप्रभात!
सुबह के फूल खिल गए; पंछी अपने सफ़र पे उड़ गए; सूरज के आते ही तारे छुप गए; क्या आप भी मीठी नींद से उठ गए! सुप्रभात!
लो आज हम ने आप को पहले याद किया; इस खूबसूरत सुबह को आप के नाम किया; अच्छा गुज़रे यह दिन आप का; दिल से हमने यह पैगाम दिया। सुप्रभात!
प्यारी सी सुबह में प्यारे से पंछी; प्यारे से किनारे, प्यारी सी ओंस की बूँदें; प्यारी सी ठंडी हवाएँ; एक प्यारे से दोस्त को प्यारा सा दिन दे जाए। सुप्रभात!
खिलखिलाती सुबह, ताज़गी से भरा सवेरा है; फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है; सुबह कह रही है जाग जाओ; आपकी मुस्कराहट के बिना सब अधूरा है। सुप्रभात!
बहारों का समय होता है आपके आने से; फूल खिलते हैं आपकी आहट से; ज्यादा मत सोईए जनाब; क्योंकि हर सुबह होती है आपके मुस्कुराने से। सुप्रभात!
सूरज तुम उनको मेरा पैगाम देना; ख़ुशी का दिन और हँसी की शाम देना; जब वो देखे तुझे बाहर आ कर; तो उनको मेरा सलाम देना! सुप्रभात!
फूलों की वादियों में हो बसेरा आपका; सितारों के आँगन में हो सवेरा आपका; दुआ है एक दोस्त की दोस्त के लिए; हमसे भी खूबसूरत हो नसीब आपका। सुप्रभात!
प्यारी सी मीठी सी निंदिया के बाद; रात के कुछ सपनों के बाद; सुबह की कुछ उम्मीदों के साथ; आपको प्यार भरी सुप्रभात! सुप्रभात!
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है; सूरज ने गगन से सलाम भेजा है; मुबारक हो आपको नयी सुबह; तहे-दिल से हमने यह पैगाम भेजा है।
मौसम की बहार अच्छी हो; फूलों की कलियां कच्ची हो; हमारी यह दोस्ती सच्ची हो; बस एक ही दुआ है मेरे दोस्त की हर सुबह अच्छी हो। सुप्रभात!