नचले गाले हमारे साथ, आई है बैसाखी खुशियों के साथ, मस्ती में झूम और खीर-पूरी खा, अब ना कर तू दुनिया की परवाह! बैसाखी मुबारक हो!
खालसा मेरो रूप है ख़ास; खालसे मैं हौं करूँ निवास; खालसा मेरो मुख है अंगा; खालसे के हौं हौं सदा सदा संगा। खालसे के साजना दिवस की सभी को हार्दिक बधाई!
खत्म हुई अब फसलों की राखी; नाचो, गाओ ख़ुशी मनाओ; ख़ुशी का त्यौहार देखो आई बैसाखी। बैसाखी की सभी को शुभ कामनायें!
नच ले गा ले हमारे साथ, आयी है बैसाखी खुशियों के साथ, मस्ती में झूम और खीर पूरी खा, और ना कर तू दुनिया की परवाह! बैसाखी मुबारक हो!
नाचो गाओ, ख़ुशी मनाओ, आयी है बैसाखी चलो जश्न मनाये; रख कर सब चिंताओं को एक तरफ, मिल कर गीत ख़ुशी के गाओ; चलो सब बैसाखी का त्यौहार मनाओ! बैसाखी की शुभ कामनायें!