स्वयं को कभी कमजोर साबित मत होने दें; क्योंकि; डूबते सूरज को देखकर लोग घरों के दरवाजे बंद करने लगते हैं।
रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती; खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती; जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो; क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती।
अपनी जिंदगी के किसी भी दिन को मत कोसना; क्योंकि; अच्छा दिन खुशियाँ लाता है; और बुरा दिन अनुभव; एक सफल जिंदगी के लिए दोनों जरूरी होती हैं।
टेढ़े के साथ टेढ़ा हो जाना तो जगत में सभी को आता है और यह स्वाभाविक ही है; लेकिन टेढ़े के साथ सीधा रहने का चमत्कार केवल ज्ञानी व्यक्ति ही कर पाते हैं।
क्या बनाने आये थे क्या बना बैठे; कहीं मंदिर बना बैठे कहीं मस्जिद बना बैठे; हमसे तो जात अच्छी है परिंदों की; कभी मंदिर पर जा बैठे तो; कभी मस्जिद पर जा बैठे।
लगातार हो रही असफलताओं से निराश नहीं होना चाहिए; कभी-कभी गुच्छे की आखरी चाबी ताला खोल देती है। सदा सकारात्मक रहें!
अभी ना पूछो हमसे मंजिल कहाँ है; अभी तो हमने चलने का इरादा किया है! ना हारें हैं ना हारेंगे कभी; ये किसी और से नहीं खुद से वादा किया है!
'सब्र' एक ऐसी 'सवारी' है जो अपने 'सवार' को कभी गिरने नहीं देती; ना किसी के 'क़दमों' में और ना किसी के नज़रों 'में'।
खोजोगे तो हर मंजिल की राह मिल जाती है; सोचोगे तो हर बात की वजह मिल जाती है; जिंदगी इतनी भी मजबूर नहीं अए दोस्त; जिगर से जियो तो मौत भी जीने की अदा बन जाती है।
एक छोटी सी चीटी आपके पैर को काट सकती है; पर आपके उसके पैर को नहीं काट सकते; इसलिए जीवन में किसी को छोटा ना समझें; वह जो कर सकता है शायद आप ना कर पायें!
खूबसूरत तस्वीरें निगेटिव से तैयार होती हैं और वो भी अँधेरे कमरे में। इसलिए आपके जीवन में जब भी अंधकार नजर आये - तो समझ लीजिए कि ईश्वर आपके भविष्य की सुंदर सी तस्वीर का निर्माण कर रहा है।
'अवसरों' की राह देखने वाले व्यक्ति साधारण होते हैं; जबकि असाधारण व्यक्ति 'अवसरों' के जन्मदाता होते हैं।