पहचान बनाने में जितनी मेहनत लगती है, उससे ज्यादा नाम को बरकरार रखने में लगती है। जेसे आग जलाना आसान है, उसे हवा के झोंको से बचाना कठिन॥
तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता, हिम्मत वालो का इरादा अधुरा नहीं होता, जिस इंसान के कर्म अच्छे होते है उस के जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता..!!
कोई भी काम शुरू करने के पहले तीन सवाल अपने आपसे पूछो--- मैं ऐसा क्यों करने जा रहा हूँ ? इसका क्या परिणाम होगा ? क्या मैं सफल रहूँगा ? चाणक्य सूक्ति वाक्य
______जीत पक्की है_______*कुछ करना है, तो डटकर चल।*थोड़ा दुनियां से हटकर चल*।लीक पर तो सभी चल लेते है, *कभी इतिहास को पलटकर चल*।बिना काम के मुकाम कैसा? *बिना मेहनत के, दाम कैसा*?जब तक ना हाँसिल हो मंज़िल *तो राह में, राही आराम कैसा*? अर्जुन सा, निशाना रख, मन में, ना कोई बहाना रख*।जो लक्ष्य सामने है, *बस उसी पे अपना ठिकाना रख।*सोच मत, साकार कर, *अपने कर्मो से प्यार कर।*मिलेंगा तेरी मेहनत का फल, *किसी और का ना इंतज़ार कर...
एक बार की बात है किसी शहर में एक लड़का रहता था जो बहुत गरीब था। . मेंहनत मजदूरी करके बड़ी मुश्किल से 2 वक्त का खाना जुटा पाता । . एक दिन वह किसी बड़ी कंपनी में चपरासी के लिए इंटरव्यू देने गया । . बॉस ने उसे देखकर उसे काम दिलाने का भरोसा जताया । . जब बॉस ने पूछा -“तुम्हारी email id क्या है”? . लड़के ने मासूमियत से कहा कि उसके पास email id नहीं है । . ये सुनकर बॉस ने उसे बड़ी घृणा दृष्टि से देखा और कहा कि .... . आज दुनिया इतनी आगे निकल गयी है , और एक तुम हो कि email id तक नहीं है , मैं तुम्हें नौकरी पर नहीं रख सकता । . ये सुनकर लड़के के आत्मसम्मान को बहुत ठेस पहुंची , उसकी जेब में उस समय 50 रुपये थे । . उसने उन 50 रुपयों से 1 किलो सेब खरीद कर वह अपने घर चलता बना। . वह घर घर जाकर उन सेबों को बेचने लगा और ऐसा करके उसने 80 रुपये जमा कर लिए । . अब तो लड़का रोज सेब खरीदता और घर घर जाकर बेचता । . सालों तक यही सिलसिला चलता रहा . लड़के की कठिन मेहनत रंग लायी और एक दिन उसने खुद की कंपनी खोली जहाँ से विदेशों में सेब सप्लाई किये जाते थे । . उसके बाद लड़के ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और जल्दी ही बहुत बड़े पैमाने पर अपना बिज़नेस फैला दिया और एक सड़क छाप लड़का बन गया अरबपति । . एक दिन कुछ मीडिया वाले लड़के का इंटरव्यू लेने आये और अचानक किसी ने पूछ लिया – . “सर आपकी email id क्या है”?? लड़के ने कहा-“नहीं है “, . ये सुनकर सारे लोग चौंकने लगे कि एक अरब पति आदमी के पास एक “email id” तक नहीं है । . लड़के ने हंसकर जवाब दिया -“मेरे पास email id नहीं है इसीलिए मैं अरबपति हूँ , . अगर email id होती तो मैं आज एक चपरासी होता”। . मित्रों ,इसीलिए कहा जाता है कि हर इंसान के अंदर कुछ ना कुछ खूबी जरूर होती है, . भीड़ के पीछे भागना बंद करो और अपने टेलेंट और स्किल को पहचानो । . दूसरों से अपनी तुलना मत करो कि उसके पास वो है मेरे पास नहीं है , . जो कुछ तुम्हारे पास है उसे लेकर आगे बढ़ो फिर दुनियां की कोई ताकत तुम्हें सफल होने से नहीं रोक सकती
दूसरों की अपेक्षा अगर आपको सफलता, यदि देर से मिले तो निराश नही होना चाहिये क्योँकि मक़ान बनने से ज्यादा समय महल बनने मेँ लगता है|.
लोहे की एक छड़ का मूल्य होता है 250 रूपये. इससे घोड़े की नाल बना दी जाये तो इसका मूल्य हो जाता है 1000 रूपये. इससे सुईयां बना दी जायें तो इसका मूल्य हो जाता है 10,000 रूपये. इससे घड़ियों के बैलेंस स्प्रिंग बना दिए जायें तो इसका मूल्य हो जाता है 1,00,000 रूपये... -- "आपका अपना मूल्य-- इससे निर्धारित नहीं होता कि आप क्या है बल्कि इससे निर्धारित होता है कि आप में खुद को क्या बनाने की क्षमता है"!!!! इतने छोटे बनिए कि हर कोई आपके साथ बैठे, ..ओर इतने बड़े बनिए कि आप खड़े हो तो कोई बैठा न रहे..!! कभी कभी आप अपनी जिंदगी से निराश हो जाते हैं, जबकि दुनिया में उसी समय कुछ लोग आपकी जैसी जिंदगी जीने का सपना देख रहे होते हैं। घर पर खेत में खड़ा बच्चा आकाश में उड़ते हवाई जहाज को देखकर उड़ने का सपना देख रहा होता है, परंतु उसी समय उसी हवाई जहाज का पायलट खेत ओर बच्चे को देख घर लौटने का सपना देख रहा होता है। यही जिंदगी है। जो तुम्हारे पास है उसका मजा लो। अगर धन-दौलत रूपया पैसा ही खुशहाल होने का सीक्रेट होता, तो अमीर लोग नाचते दिखाई पड़ते, लेकिन सिर्फ गरीब बच्चे ऐसा करते दिखाई देते हैं। अगर पाॅवर (शक्ति) मिलने से सुरक्षा आ जाती तो नेता अधिकारी बिना सिक्युरिटी के नजर आते। परन्तु जो सामान्य जीवन जीते हैं, वे चैन की नींद सोते हैं। अगर खुबसुरती और प्रसिद्धि मजबूत रिश्ते कायम कर सकती तो सेलीब्रिटीज् की शादियाँ सबसे सफल होती। जबकि इनके तलाक सबसे सफल होते हैं इसलिए दोस्तों, यह जिंदगी ...... सभी के लिए खुबसुरत है इसको जी भरकर जीयों, इसका भरपूर लुत्फ़ उठाओ क्योंकि जिदंगी ना मिलेगी दोबारा... सामान्य जीवन जियें... विनम्रता से चलें ... और ईमानदारी पूर्वक प्यार करें... स्वर्ग यहीं हैं...