बिल्ली कभी भी ग्लव्ज़पहनकर चूहे नहीं पकड़ती। अगर आप भीसफलता चाहते हैं तो आराम छोड़दीजिए और केवल लक्ष्य पर ध्यानलगाइए।
जो बाज़ी ही नहीं खेलता,वह जीतता भी नहीं है। इसलिएजीवन में रिस्क लेने से कभी मतघबराइए। रिस्क लेने वाले ही जीतते हैं।
इस दुनिया में किसी भीव्यक्ति ने बिना हारे सफलता नहींपाई है। इसलिए हार से घबराइए मत,हौसला बनाए रखिए, कोशिश करतेरहिए, सफलता मिलेगी।
अगर आप सोचते हैं कि आप कर सकते हैं – तो आप कर सकते हैं। अगर आप सोचते हैं कि आप नहीं कर सकते हैं – तो आप नहीं कर सकते हैं। और किसी भी तरह से। आप सही हैं।
हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर अपना भाग्य खुद लिख सकते है और अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी|
अगर रास्ता खूबसूरत है तो,पता कीजियेकिस मंजिल की तरफ जाता है !लेकिन अगर मंजिल खूबसूरत हो तो,कभी रास्ते की परवाह मत कीजिये !!मेहनत का फल औरसमस्या का हलदेर से ही सही मिलता जरूर है..
इंसान को कभी हिम्मत नही हारनी चाहिएक्योकि पहाड़ो से निकली हुई नदी नेआज तक रास्ते मे किसी से पूछा नहींकि समुन्दर कितना दूर है.