मान लीजिये आप बस में 20 सवारियों के साथ सफर कर रहे हैं। पहले स्टैंड पे 12 उतरी और 14 सवारियां चढ़ी दूसरे स्टैंड पे 15 उतरी और 20 सवारियां चढ़ी अगले स्टैंड पे 10 उतरी और 3 सवारियां चढ़ी अब यह बताओ कि बस में कितनी सवारियां सफर कर रही हैं?
दिमाग है तो उत्तर बताओ: एक औरत ट्रेन में सफर कर रही थी। जब ट्रेन प्लेटफार्म पर रुकी तो उसका पति पानी लेने गया और तभी टीटी आ गया। टीटी ने टिकट माँगा तो उस औरत ने कहा कि टिकट मेरे पति के पास है। टीटी ने उसके पति का नाम पूछा तो उस औरत ने बताया कि हमारे यहाँ पति का नाम नहीं लेते। जब टीटी ने ज़ोर दिया तो औरत ने कहा, "मेरे पति का नाम वह है जिससे ट्रेन चलती है और रूकती है।" टीटी समझ गया और चला गया। अब आप बताईये उस औरत के पति का क्या नाम था?
आपके ही घर पे आये तीन अक्षर का नाम बताए; शुरु के दो अति हो जाये, अंतिम दो से तिथि बन जाये। बताओ क्या?
एक लड़का और एक लड़की मोटर साइकिल पर जा रहे थे। एक पुलिस वाले ने उन्हें रोका और उनका रिश्ता पूछा। लड़का बोला, "इसका ससुर मेरे ससुर का बाप है।" बताओ लड़का और लड़की आपस में क्या लगते हैं?
एक दूधवाले के पास 3 लीटर और 5 लीटर के ही बर्तन हैं और अगर उसे केवल 1 लीटर दूध अलग से निकालना हो तो वो क्या करेगा?