सोने का रथ, चांदी की पालकी; बैठकर जिसमें हैं माँ लक्ष्मी आई; देने आपको और आपके पूरे परिवार को 'धनतेरस' की बधाई। धनतेरस की शुभ कामनायें!
धन धान्य भरी है धनतेरस; धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक; माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक; आओ मिल करें पूजन उनका, जो हैं जीवन की उद्धारक। धनतेरस की शुभ कामनायें!
दिनों-दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार; परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार; होती रहे सदा आप पर धन की बौछार; ऐसा है मंगलमय हो आपका धनतेरस का त्यौहार। धनतेरस की शुभ कामनायें!
इन दीपों से रोशन आपका जहान हो; पूरा आपका हर एक काम हो; लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप और आपके परिवार पर; धनतेरस आपके लिए बहुत ही भाग्यवान हो। धनतेरस कि हार्दिक बधाइयाँ!
आप सबको धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं; रोशनी और खुशी के इस पावन पर्व पर ईश्वर आपकी सारी मनोकामनाएँ, पूरी करे; और घर में सुख सम्पन्नता बरसाए, खूब पटाखे चलाइये, मिठाईयाँ खाईये और खुशी मनाइये। शुभ धनतेरस!
इस धनतेरस पर कुछ ख़ास हो; दिलों में खुशियां घर में सुख का वास हो; हीरे मोती पर आपका ताज हो; मिटे दूरियां सब आपके पास हों; ये धनतेरस आपके लिए ख़ास हो। हैप्पी धनतेरस!
धनतेरस का प्यारा त्योहार; जीवन में लाए खुशियां आपार; माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार; सभी मनोकामनाएं आपकी करें स्वीकार। हैप्पी धनतेरस!
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार; परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार; होती रहे सदा आप पर धन कि बौछार; ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार। हैप्पी धनतेरस!
दीवाली की रोशनी, मिठाइयों की मिठास; पटाखों की बौछार, धन की बरसात; हर पल हर दिन आपके लिए लाये धनतेरस का त्योहार! शुभ धनतेरस!
यह धनतेरस ख़ुशी से निकले; दिलों में खुशियाँ, घर में सुख का वास हो; हीरे मोती जैसा आपका ताज हो; मिटे दूरियां सब आपके पास हो; ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो! शुभ धनतेरस!
धनतेरस का शुभ दिन आया; सबके लिए खुशियाँ लाया; लक्ष्मी, गणेश जी का विराजे हो आपके घर में; सदा रहे सुखों का जीवन, ऐसी छाया इस धनतेरस पर हो! शुभ धनतेरस!
सोने का रथ, चांदनी की पालकी; बैठकर जिसमें है माँ लक्ष्मी आई; देने आपको और आपके पूरे परिवार को; धनतेरस की बधाई!