जीतो: तुम इतनी परेशान क्यों लग रही हो?? प्रीतो: कल रात मैंने एक सपना देखा कि मेरे पति किसी दूसरी औरत के साथ रंगरलियां मना रहे थे। जीतो: सपने की वजह से इतना परेशान क्यों होना? प्रीतो: सोच रही हूँ कि जब मेरे सपने में वो ऐसी हरकतें कर सकते हैं तो अपने सपनों में क्या करते होंगे!
पप्पू: मम्मी मुझे नींद नहीं आ रही, मुझे कोई कहानी सुनाओ। जीतो: थोड़ी देर ठहर जा, तुम्हारे डैडी आते ही होंगे। टाइम पर घर न आने की कहानी वो जो मुझे सुनाएंगे, तू भी सुन लेना।
संता जीतो से: कैसी सब्ज़ी बनाई है, बिलकुल गोबर जैसा स्वाद है। जीतो माथा पीटते हुए: हे भगवान! ना जाने इन्होंने क्या-क्या खा के देखा हुआ है।
जीतो की आँख सूज़ी हुई थी। प्रीतो: ये आँख में क्या हुआ? जीतो: पति ने मारा। प्रीतो: लेकिन, मेरे ख्याल से तुम्हारे पति दिल्ली गए हुए थे। जीतो: मेरा भी यही ख्याल था।
जीतो (टाँगे वाले से) बोली: भाई टाँगे वाले जरा धीरे-धीरे टाँगा चलाना क्योंकि मैं पहली बार टाँगे में बैठने लगी हूँ। टाँगे वाला: बीवी जी, आप चिंता ही न करो, मैं भी आज पहली बार टाँगा चला रहा हूँ।
जीतो: बेटा हाथ जल गया, टूथपेस्ट लाना। पप्पू: नहीं माँ, मेरे टूथपेस्ट में नमक है दुनिया वाले कहेंगे, बेटे ने जले पे नमक छिड़क दिया।
नौकर: बीवी जी मुझे पागलखाने में ज्यादा तनख्वाह की नौकरी मिल रही है। जीतो: लेकिन तुम्हें पागलखाने में काम करने का तजुर्बा कहां है? नौकर: वहां का न सही आपके घर काम करने का तजुर्बा तो है।
प्रीतो: मेरी घड़ी खो गई है, क्या तुमने कहीं देखी है? जीतो: नहीं, पर चलती थी या बंद थी? प्रीतो: चलती थी। जीतो: तब जरूर कहीं चलकर चली गई होगी।
जीतो और प्रीतो मंडी में सब्जी खरीद रही होती हैं की तभी पास खडा एक लड़का सब्जी वाले से कहता है,"एक किलो प्याज देना।" जीतो, प्रीतो से, "लड़का अच्छे अमीर घर का लगता है अपनी पिंकी के लिए कैसा रहेगा?"
कोर्ट में जज ने जीतो से कहा,"तुम तो बहुत बहादुर हो, डाकू को तुमने बहुत मारा।" जीतो: मुझे क्या पता डाकू था, मैं समझी मेरे पति देर से आये हैं।