पप्पू: माँ ये लड़कियाँ शादी के वक़्त इतना रोती क्यों हैं? जीतो: वो सोचती हैं कि इतने सालों बाद एक दूल्हा मिला और वो भी ऐसा!
जीतो: क्या हुआ तेरे फ़ोन को? पप्पू: ख़राब हो गया है, कितनी बार बोलूं! जीतो: बोलते रह, अच्छा लग रहा है!
पप्पू: मैं ऐसी लड़की से शादी करूँगा जो मेरी बूढी माँ की सेवा करे। जीतो ने दो-तीन थप्पड़ जमा दिये और बोली, "बूढी किसको बोला?"
पप्पू: माँ मैं कैसा लग रहा हूँ? जीतो: अपनी गर्लफ्रेंड से पूछ लो! पप्पू: लेकिन मेरी तो कोई गर्लफ्रेंड ही नहीं है! जीतो: तो खुद समझ जा न कि कैसा लगता है तू!
पप्पू: माँ ये लड़कियाँ शादी के वक़्त इतना रोती क्यों हैं? जीतो: वो सोचती हैं कि इतने सालों बाद एक दूल्हा मिला और वो भी ऐसा!
जीतो को english सीखने का जुनून चढ़ गया। गोलगप्पे वाले को बोली... . . . . . . . . . . भईया गोलगप्पे तो nice हैं but water में थोड़ा नमक कम है।
संता: देखो एक महान लेखक ने कहा है, 'पति को भी घर के मामले में बोलने का हक़ होना चाहिए'। जीतो: देखो, वो बेचारा भी सिर्फ लिख पाया, कह नहीं।
प्रीतो: क्या बात है, आज-कल तुम बड़ी परेशान रहती हो? जीतो: पता नहीं, पर जब भी मेरे पति घर को स्वर्ग बनाने की बात करते हैं तो मुझे लगता है कि वो मुझे तलाक देना चाहते हैं।
जीतो shopping करने गयी। दुकानदार: क्या करती हैं आप? जीतो: मैं पायलट हूँ। दुकानदार: क्या उड़ाती हैं आप? जीतो: पति के पैसे।
जीतो: बेटा सेब खाओगे? पप्पू: नही। जीतो: बेटा आम खाओगे? पप्पू: नही। जीतो: बेटा संतरा खाओगे? पप्पू: नही। जीतो: बिल्कुल बाप पर गया है, चप्पल ही खायेगा।
दादी को गीता पढ़ते देख पप्पू ने अपनी माँ जीतो से पूछा, "माँ, दादी कौन सी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं?" जीतो: बेटा ये फाइनल ईयर की तैयारी कर रही हैं।
जीतो: सुनो जी बाहुबली अच्छी है देख लो। संता मोबाइल चलाता हुआ बाहर गैलरी में चला गया। जीतो: चुपचाप अंदर आ जाओ मैंने बाहुबली बोला है बाजूवाली नही।