जैसे चाँद का काम है रात में रौशनी देना; तारों का काम है बस चमकते रहना; दिल का काम है अपनों की याद में धड़कते रहना; वैसे हमारा है काम अपनों की सलामती की दुआ करते रहना। ईद मुबारक हो!
आग़ाज़ ईद है, अंजाम ईद है; सच्चाई पे चलो तो हर ग़म ईद है; जिसने भी रखे रोज़े; उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है। ईद मुबारक़!
चुपके से चाँद की रौशनी छू जाये आपको; धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको; दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से; हम दुआ करते हैं वो मिल जाये आपको। ईद मुबारक़!
सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल; दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल; चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत; इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद। ईद मुबारक
ऐ चाँद उनको मेरा पैग़ाम कहना; ख़ुशी का दिन हँसी की शाम कहना; जब वो देखें तुम्हें आकर बाहर; उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक़ कहना।
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां; ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां; ईद है ख़ुदा का एक नायाब तबारक; और हम भी कहते हैं आपको ईद मुबारक।
सूरज की किरणें, तारों की बहार; चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार; आपका हर पल हो खुशहाल; उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का तयोहार। ईद मुबारक!
गर्लफ्रेंड: तुम मेरे लिए क्या कर सकते हो? पठान: क्या करना है बताओ? गर्लफ्रेंड: चाँद तोड़कर ला सकते हो? पठान: फिर ईद क्या तेरे बाप के टकले को देखकर मनायेंगे?
रमदान में ना मिल सके; ईद में नज़रें ही मिला लूं; हाथ मिलाने से क्या होगा; सीधा गले से लगा लूं। ईद मुबारक!
सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल; दुनिया के सारे गम तुम्हें जायें भूल; चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत; इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद। ईद मुबारक!
खुशियों के इस पवित्र मसर्रत मौके पर बहुत-बहुत ईद मुबारक; दिल की गहरायिओं से निकली हुई इस दुआ के साथ; खुदा आपकी और आपके सब चाहने वालों की; ज़िन्दगी को खुशियों, रहमतों और कामयाबी से भर दे; हर गम, दुःख और दर्द को आप सबसे दूर-बहुत दूर कर दे!