भक्त बोलाः प्रभु धरती से आसमान तक सडक बना दो। प्रभुः मुश्किल है, कोई और वर मांगो। भक्तः प्रभु पत्नियों को समझदार, सुशील और शांत बना दो। प्रभुः सडक सिंगल बनाउ या डबल?
चाँद का भी कमाल है भाई... कुछ दिन पहले दिखा तो लाखो बकरे हालाक हो गए.. और कल दिखा तो लाखो बकरों को एक साल की जिंदगी दे गया!
आज सुबह के न्यूज़ पेपर में मुझे एक पेम्फलेट मिला जिसमे लिखा था - "क्या आप शराबी हैं? तुरंत हमें काल करें, हम आपकी मदद कर सकते हैं " मेरी बीबी पीछे पड़ गयी के तुरंत काल करके बात करो । मैंने काल किया । ........... वो एक शराब दुकान का आफर था - "दो बोतल के साथ एक बोतल फ्री" मेरे तो ख़ुशी के आंसू निकल गये ।
गर्लफ्रेंड : मुझे माफ कर दो जानू , आज मुझे तुमसे एक बात कहनी है ? बॉयफ्रेंड :- हाँ तो कह दो न डिअर ? गर्लफ्रेंड :- मैंने कुछ तुमसे छुपाया है , वो क्या है कि मेरी मंगनी हो चुकी है.. अगले हफ्ते मेरी शादी होने वाली है.... हमने इतना वक्त साथ गुजारा, फेसबुक पर लम्बी लम्बी बातें करी , खूब फिल्में देखीं, डेटिंग की चैटिंग की और........!! . . ... . . ब्वॉयफ्रेंड : बस-बस , पगली , अब रुलाएगी क्या... कोई बात नहीं चल, आज मैं भी तुम्हें अपने बच्चों से मिलवाता हूं.....
अर्ज किया है नजरे झुका कर बात कर पगली , जितने कपड़े है तेरे पास, वाह वाह वाह वाह नजरे झुका कर बात कर पगली , जितने कपड़े है तेरे पास, - - - उतने तो मै रोज - - - लफड़े मे फाड़ देता हुँ -
कटा इस कदर एक बेजुबान ऑर खून सारा नाली में बह गया........ पत्थर दिल था कोई जो बहते खून को देखकर भी ईद मुबारक कह गया...
दौलत से भले ही गरीब रहो पर दिल से रहना धनवान झोपड़ियोँ के बाहर अक्सर लिखा होता है "सुस्वागतम" और महल वाले लिखते हैँ "कुत्तोँ से सावधान "
बंटी: यार अपने आप पर सब से ज्यादा गर्व कब महसूस होता है? पप्पू: जब एग्जाम में कुछ नहीं आता और पीछे से टीचर आकर बोलती है, "कॉपी छुपा लो, पीछे वाला देख रहा है।" कसम से गर्व से सीना चौड़ा हो जाता है।
पती बीवी से: हमारा बच्चा यही से बाहर आयेगा, है ना? बिवी मुस्कुराते हुवे: हां, लेकीन तुम झाको मत, अभी नजर नही आयेगा, बहुत छोटा छेद है." पती:"यार, फिर भी देखने दे ना", पती ने छेद मे से झांका, पर कुछ नजर नही आया. थोडी देर बाद स्कुल की घंटी बजी, और मुन्ना बाहर आता है, और पती और बिवी मुन्ने को लेके घर चले जाते है. तात्पर्य - छेद दरवाजे मे था, लेकिन आपकी सोच को 21 तोपों की सलामी... सोच बदलो, देश बदलेगा
ऐसा कोई शहर नही जहां koli का कहर नही ऐसी कोई गली नही जहां koli की चली नही हर एक दुशमन को चीर दिया पर koli पर खरोंच की लकीर नही
आज की सबसे बड़ी दुविधा..... मोबाइल बिगड़ जाये तो बच्चे जिम्मेदार और बच्चे बिगड़ जाये तो मोबाइल जिम्मेदार....
कोलेज की गलियो में अजीब खेल होता है, क्लास के बहाने दिलो का मेल होता है, नोट्स की जगह लव होता 90939ै, इस लिए तो पप्पू हर साल फेल होता है!