कृपया होली वाले दिन इनका वही मतलब निकालना जो बचपन में समझते थे| - मैं गीली हो गयी हूँ| - और कहीं भी डालो बस मुंह पे मत डालना| - कपड़े मत फाड़ो, मैं डलवा रही हूँ न| - अच्छा बाबा लो डाल लो| - - एक-एक करके डालो यार| - तेल लगा कर आना नहीं तो जायेगा नहीं| - यार मेरे गुब्बारे में छेद है| - मेरे गुब्बारे मत छेड़ो| - तुम मेरी पिचकारी पकड़ो मैं तुम्हारे गुब्बारों में हवा भरता हूँ | - तुम्हारी पिचकारी किसी काम की नहीं है| अग्रिम होली की प्रारम्भिक शुभ कामनाएं|...!!!
शराब के उस बार के सामने एक छोटा सा तालाब था। झमाझम बारिश हो रही थी और उस बारिश में पूरा भीगा हुआ एक बुजुर्ग आदमी एक छड़ी पकड़े था जिससे बँधा धागा तालाब के पानी में डूबा हुआ था। एक राहगीर ने उससे पूछा: “क्या कर रहे हो बाबा ?” बुजुर्ग: “मछली पकड़ रहा हूँ।” राहगीर बारिश में भीगे उस बुजुर्ग को देख बहुत दुखी हुआ, बोला: “बाबा, मैं बार में व्हिस्की पीने जा रहा हूँ। आओ तुम्हें भी एक पैग पिलाता हूँ। ऐंसे तो तुम्हे सर्दी लग जायेगी। आओ अंदर चलें। ” बार के गर्म माहौल में बुजुर्ग के साथ व्हिस्की पीते महाशय ने बुजुर्ग से पूछा: “हाँ तो, बाबा, आज कितनी मछलियाँ फसीं ?” बुजुर्ग बोला” तुम आठवीं मछली हो, बेटा! “
अपने girlfriend की जबरदस्ती तारीफ करते समय लड़को में discovery channel के उस commentator की आत्मा घुस जाती है... जडो लकडबग्घी को भी खुबसूरत और आकर्षक बोलता है...
सांता ने गलती से बिजली के तार को छू लिया,सांता तड़प-तड़प कर मरने ही वाला था कि,अचानक...उसे याद आया कि, "बिजली तो 2 दिन से बंध है"वापस उठकर हँसते हुए बोला...अच्छा हुआ याद आया, वर्ना मर ही जाता
अफवाह की भी हद होती है अब लोग बोल रहे हैं होली में प्रह्लाद की जगह कनहैया को बिठायेंगे देश भक्त हुआ तो बच जायेगा।
अगर मोदी बस एक बार ऐलान कर दे. की जो भी आतंकवादी को पकड़ के लाएगा उसे सरकारी नौकरी दी जायेगी. . कसम से 24 घंटे भी नहीं लगेंगे, देश के लडके पूरा पकिस्तान उठा लाएंगे सहमत है तो शेयर करे वंदे मातरम्!
एक बार एक पति ने भगवान से पूछा -"मेरी पत्नी क्यों उस रोज से प्यार करती है, जो रोज मरता है,और मुझसे प्यार नहीं करती, जिसके लिये मैं रोज मरता हुँ ।"काफी देरतक सोचने के बाद भगवान ने जवाब दिया -"मस्त है... व्हॉट्सऐप पर डाल दे..
विजय माल्या नी तमाम लोन हु भरपाइ करी आपुं अने तेमनी एके एक एयर होस्ट्रेस ने दत्तक लेवा तय्यार छुं .... पण ..... मने जेल माथी छोडो .. !! आशाराम बापु
संता अपने प्यार का इज़हार करने के लिए एक लड़की के घर गया वो अपने साथ कमल का फूल लेकर गया, सोचा अलग तरह से propose करेगा… . जैसे ही उसने दरवाज़ा खटखटाया, लड़की की मम्मी ने दरवाज़ा खोला… यह देख संता सकपकाया… और केवल यह ही कह पाया… “आंटी, अपना वोट बीजेपी को ही देना !!!”
कौन कहता है देश में लड़कियों की तरक़्क़ी नही हुई ?? पुराना गाना याद है ? . “डफली वाले , डफली बजा” ?? और आज का गाना सुनो । “डीजे वाले बाबू, मेरा गाना बजा दो” !…….. डफली से डीजे तक आ गई लडकी , और लोग कह रहे तरक़्क़ी नही हुई.
लडकियाँ 99.4% लाने पर :3 नंबर और दे देता तो क्या चला जाता उसका ?लड़के 38% लाने पर :कुछ भी कहो, नंबर देने वाला देवता था, भाई..