तेरा मुस्कुराना नहीं:

SHARE

तेरा मुस्कुराना नहीं
तेरा मुस्कुराना नहीं भूलता है
वो नज़रें झुकाना नहीं भूलता है
मेरी ख़ाबगाह में मेरी जान का वो
दबे पाँव आना नहीं भूलता है
कि शर्मा के दांतों तले फिर तुम्हारा
वो ऊँगली दबाना नहीं भूलता है
वो गेसू सुखाना तेरा छत पे आ के
क़यामत गिराना नहीं भूलता है
लिपटना मेरे साथ आकर तुम्हारा
वो मंज़र सुहाना नहीं भूलता है
मुहब्बत निभाता दिलो-ओ-जाँ से 'सागर'
पुराना ज़माना नहीं भूलता है

SHARE