कई बार इसका दामन भर दिया हुस्ने-दो-आलम से

SHARE

कई बार इसका दामन भर दिया हुस्ने-दो-आलम से
मगर दिल है कि उसकी खाना-वीरानी नहीं जाती
कई बार इसकी खातिर ज़र्रे-ज़र्रे का जिगर चीरा
मगर ये चश्म-ए-हैरां, जिसकी हैरानी नहीं जाती;
नहीं जाती मताए-लाला-ओ-गौहर की गरांयाबी
मताए-ग़ैरत-ओ-ईमां की अरज़ानी नहीं जाती
मेरी चश्म-ए-तन आसां को बसीरत मिल गयी जब से
बहुत जानी हुई सूरत भी पहचानी नहीं जाती
सरे-ख़ुसरव से नाज़-ए-कज़कुलाही छिन भी जाता है
कुलाह-ए-ख़ुसरवी से बू-ए-सुल्तानी नहीं जाती
ब-जुज़ दीवानगी वां और चारा ही कहो क्या है
जहां अक़्ल-ओ-खिरद की एक भी मानी नहीं जाती

This is a great दिल तोड दिया शायरी. If you like छोड़ दिया शायरी then you will love this. Many people like it for दामन पर शायरी. Share it to spread the love.

SHARE