राष्ट्रपिता तुम कहलाते हो, सभी प्यार से कहते तुम्हें बापू; तुमने हम सबको मार्ग दिखाया, सत्य और अहिंसा का यह पाठ पढ़ाया; हम सब तेरी संतानें हैं, तुम हो हमारे प्यारे बापू। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के जन्मदिवस की हार्दिक बधाई!
सिर्फ एक सत्य, एक अहिंसा; दो ही जिनके हथियार, उन हथियारों से करवाया देश को आज़ाद; ऐसे महान हमारे बापू को उनकी जयंती पर हम सबका सलाम। गाँधी जयंती की शुभ कामनायें!
जिस दिन प्रेम की शक्ति, शक्ति के प्रति प्रेम पर हावी हो जायेगी, दुनिया में अमन आ जायेगा। ~ महात्मा गाँधी गाँधी जयंती की बधाई!
खादी जिसकी है पहचान; कर्म ही जिसकी शान है; सत्य और अहिंसा जिसकी जान है; हिंदुस्तान ही जिसका इमान है; वो हमारे बापू, महान हैं। गाँधी जयंती की सभी देश वासियों को बधाई!
देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था; त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था; पहन के काठ की चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था; वो राष्ट्र पिता, बापू हमारा महात्मा गाँधी कहलाया था! गाँधी जयंती की हार्दिक बधाई!