उन पुरुषों को भी करवा चौथ की ढेरों बधाई, जिन्होंने महिलाओं के नाम से फेसबुक पर "फेक आईडी" बना रखी है।
पुरुषों के लिए विशेष सूचना: आज के दिन आपकी पुरानी गाड़ी डेंट-पैंट हो कर आप के सामने आने वाली है। कृपया पहचान लेना। ऐसा ना हो कि आज भी आपके घर कोई बवाल हो। करवा चौथ की बधाई!
करवा चौथ के कारण "महिला गैरेज" यानि के ब्यूटी पार्लर में जबरदस्त भीड़ है। अब इन्हें कौन समझाये... कि लूना को कपड़ा मारने से वो पल्सर थोड़े ही बन जाएगी।
ब्रेकिंग न्यूज़: पूरे इंडिया में सभी मोबाइल कंपनी को 2000/- करोड़ रूपये का घाटा। करवा चौथ की मेहँदी लगी होने के कारण सभी औरतों ने 4 घण्टे व्हाट्सएप्प का त्याग किया।
करवा चौथ का दिन आया है, खुशियों की फुहार लाया है; कितने खुशनसीब हूँ मैं, जो तुम जैसा जीवनसाथी पाया है। करवा चौथ की शुभ कामनायें!
बिना खाये पिए व्रत करना, प्रेम की अटूट परिभाषा है; बस यूँ ही हम सदा इस प्रेम बंधन में बंधे रहें, मेरी बस यही आशा है। करवा चौथ की शुभ कामनायें!
मैंने भी तुम्हारे लिए व्रत रखा है। ऐसा बोल कर ऑफिस में समोसे ठूसने वाले पतियों... इस बार करवाचौथ रविवार को है।
ख़ुशी से दिल को आबाद करना, गम को दिल से आज़ाद करना; बस एक गुजारिश है आपसे, ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना। करवा चौथ की शुभकामनाएं!
चाँद की पूजा करके करती हूँ मैं तेरी सलामती की दुआ, तुझे लग जाए मेरी भी उम्र गम रहे हर पल तुझसे जुदा। करवा चौथ की बधाई!
शादी-शुदा मर्दों के लिए दुःखद घटना: पत्नी: अपनी मर्जी से जीने नहीं देती। और ऊपर से एक दिन "करवा चौथ" का व्रत रख के मरने भी नहीं देती।
लक्ष्मी जी का वाहन (उल्लू) उनसे रूठ गया और बोला, " आपकी सब पूजा करते हैं मुझे कोई नहीं पूजता।" लक्ष्मी जी बोलीं, " अब से हर साल मेरी पूजा से 11 दिन पहले तुम्हारी पूजा होगी। उस दिन से उल्लुओं को पूजने का रिवाज़ शुरू हुआ। तब से दिवाली के ठीक 11 दिन पहले करवा चौथ मनाया जाता है।
करवा चौथ का त्योहार लाए ख़ुशियाँ हजार; हर सुहागिन के दिल का है ये अरमान; प्यारे पिया में बसी है उनकी जान; पिया के लिए ही व्रत है वह करती; उसके नाम से ही है अपनी माँग वो भरती; पिया की दीर्घायु के लिए करती है दुआयें; भूखी-प्यासी रहती हैं पिया का प्यार वो चाहें। करवा चौथ की शुभ कामनायें!